रायगढ़। जिले के पुसौर पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर साप्ताहिक बाजार से मोपेड चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 नग सुपर एक्सल मोपेड जब्त किया है। बताया जाता है कि आरोपी चोरी के मामले में जेल गया था, वहां से छुटने के बाद फिर सक्रिय हो गया था।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सुपर एक्सल मोपेड को कम दाम में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस के टीम ने घेराबंदी कर आरोपी नकुल साहू 52 वर्ष निवासी औरदा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है।
Read More : Oily Skin Care Tips : क्या आप भी हैं Oily Skin से परेशान, तो अपनाएं ये आसान उपाय, पढ़े पूरी खबर…
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर एक घर से 20 नग सुपर एक्सल मोपेड जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इतवारी बाजार, डभरा बाजार, रायगढ़ संजय मार्केट, भुक्ता उड़ीसा बाजार, सरिया बाजार, मुरा बाजार, तमनार बाजार से चोरी करना स्वीकार किया है। जब्त मोपेड की कीमत 5 लाख के आसपास बताई जा रही है।