New Delhi: किसी से सही ही कहा है पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती, पढाई के लिए सारी उम्र भी काम जाती है, क्योकि हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है. हालांकि आमतौर पर लोग अधिकतम 30-35 साल के बाद पढ़ाई-लिखाई छोड़ देते हैं और नौकरी या बिजनेस आदि में ही बिजी हो जाते हैं.
READ MORE:Happy Brother’s Day: आज के इस ख़ास दिन को अपने भाइयों के लिए बनाये Special, दे उन्हें यह सन्देश और ऐसा गिफ्ट…
खासतौर पर लड़कियों की शादी भी हो जाती है और फिर बच्चे-परिवार. फिर उनकी पूरी जिंदगी जैसे एक ही जगह सिमट कर रह जाती है, पर दुनिया में ऐसी भी बहुत ही महिलाएं हैं, जो शादी या बच्चा होने के बाद भी कुछ न कुछ पढ़ाई करती ही रहती हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसी ही एक महिला का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक महिला अपने छोटे से बच्चे को गोद में लिए जब स्टेज पर डिग्री लेने पहुंचती है तो लोगों ने भी तालियां बजाकर उसका स्वागत किया और हौसला बढ़ाया. आप भी देखेँ यह दिल छू लेने वाली वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/CdvybzQFWht/?utm_source=ig_web_copy_link