नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय कई अकाउंट्स पर बैन लगा चुका है और एक बार फिर से कंपनी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ लाखों भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने कहा कि कुल में से 122 खातों को यूजर्स की शिकायतों के आधार पर प्रतिबंधित कर दिया गया, इस मैसेजिंग ऐप ने यह कार्रवाई भारत के नए आईटी नियमों का पालन करते हुए की है।
Read More : WhatsApp पर मंडराया खतरा ! Users भूलकर भी न करें ये काम, गलती से भी कॉल करने पर हो सकता है अकाउंट…
WhatsApp को मिली हजारों शिकायतें
रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp को अप्रैल में 844 शिकायतें मिली थी जिसके बाद कंपनी ने 123 अकाउंट के खिलाफ एक्शन लिया था। इससे पहले भी मार्च में कंपनी को करीब 597 शिकायतें मिली थी जिसके तहत 74 अकाउंट्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था और फिर 18 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था। वहीं इस बार कंपनी ने 16.6 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है।
Read More : Whatsapp new updates : ऐप पर डाउनलोड होगा DL और PAN, बस करना होगा यह छोटा सा काम
WhatsApp ने क्यों उठाया ये कदम
WhatsApp का कहना है कि शेयर किए गए डाटा में WhatsApp द्वारा 1-30 अप्रैल के बीच प्रतिबंधित भारतीय खातों की संख्या पर प्रकाश डाला गया है, जिनका पता कंपनी के दुरुपयोग डिटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल करके लगाया गया है। WhatsApp ने यह भी जानकारी दी है कि इनमें यूजर्स द्वारा ऐप के ‘रिपोर्ट’ फीचर के जरिए नेगटिव फीडबैक को भी शामिल किया गया है।
कंपनी ने यह कदम उन यूजर्स के खिलाफ के उठाया है जो कि कंपनी के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। भारत के नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।