रायपुर / दिल्ली। मई के ख़त्म होते हुए बारिश धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। मानसून शुरू होने से पहले प्रीमानसून में ही तीन राज्यों में बाढ़ से 100 से अधिक लोगों ने जान गवा चुके आज छतीसगढ़ उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव आ गया, जिसके बाद तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली, बिहार, झारखंड आदि जैसे राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ राज्यों में आंधी-तूफान की वजह से लोगों को मुश्किलें हो सकती हैं.
वहीं, गुजरात में बारिश का अनुमान तो नहीं है, लेकिन हल्के बादल जरूर छाए रह सकते हैं. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे.