दिल्ली। अमेरिका के शिकागो में रहने वाले 41 साल के जोसेफ विलियम्स की कहानी पूरी फिल्मी है। वह बिना जबड़े के पैदा हुए। लोगों ने हमेशा उपेक्षा ही की, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मजबूत इरादे से हर चुनौती का सामना किया। उन्होंने जीवनसाथी की भी तलाश की। वह जन्म से ही एक रेयर बीमारी, ओटोफेशियल सिंड्रोम से ग्रसित हैं. जिसकी वजह से वह मुंह से बोल या खा नहीं पाते हैं. वह साइन लैंग्वेज और इटिंग ट्यूब का इस्तेमाल करते हैं.
read more : Shahrukh Khan’s Daughter Birthday : Suhana Khan ने किया अपना 22वा जन्मदिन सेलिब्रेट, Gauri Khan ने सोशल मिडिया पर शेयर की तस्वीरें
जोसेफ ने कहा- डेटिंग भी बहुत मुश्किल थी क्योंकि मेरा आत्मसम्मान बहुत नीचे चला गया था और मैं खुद को बेकार समझने लगा था. लेकिन जब मैंने खुद पर विश्वास जताना शुरू किया और महसूस किया कि मैं ज्यादा डिजर्व करता हूं, तो फिर मेरी तलाश पत्नी ढूंढने के बाद ही खत्म हुई. जो कि पेशे से एक वेल्डर हैं. वह मानते थे कि उन्हें अपनी बाकि की जिंदगी अकेले ही गुजारनी पड़ेगी. लेकिन साल 2019 में उनकी मुलाकात अपने 39 साल के हमसफर वानिया से हुई.
read more : CG BREAKING : सोशल मिडिया में युवक ने राष्ट्पति से मांगी मुख्यमंत्री को गोली से मरने की इजाजत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोसेफ ने कहा- हमारे रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी. लेकिन फिर हमलोगों ने डेटिंग शुरू कर दिया और फिर प्यार हो गया. साल 2020 में हम लोगों ने शादी कर ली. मैं जानता हूं कि लोगों ने कभी यह उम्मीद नहीं की होगी कि मेरी भी शादी होगी. ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी ऐसा ही लगता था.
जोसेफ ने कहा- मैं जानता हूं कि मैं अलग हूं. इस वजह से कुछ लोगों को लगता है कि मैं बुरा हूं और वे लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं करते हैं. लेकिन मैं भी इंसान ही हूं, मेरे पास भी दिल है, फीलिंग्स और दिमाग भी. मुझे भी रेस्पेक्ट के साथ ट्रीट किया जाना चाहिए था, वैसे ही जैसे किसी और को किया जाता है.