मुंबई। साउथ अफ्रीका T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान हो चूका है। टूर्नामेंट में इस बार दिग्गजों की छुट्टी हो गई है वही स्टार चहेरे को मौका दिया गया है। आईपीएल में शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद सलेक्टर में सीरीज से दूर कर दिया। इस बात से क्रिकेट प्रेमी सभी हैरान है। रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. इस खबर में शिखर को नहीं लेने के पीछे अक कारण बताने जा रहे है।
READ MORE : IPL SRH vs PBKS 2022 : पंजाब की जीत के साथ आईपीएल के लीग मैच का हुआ अंत, SRH को 5 विकेट से मिली हार
टीम के ऐलान से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खुद धवन को फोन किया था और बताया था कि उन्हें क्यों सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है.बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से इन्साइडस्पोर्ट ने यह रिपोर्ट दी है. इस अधिकारी ने बताया, ‘शिखर धवन ने एक दशक तक भारतीय टीम ने शानदार सर्विस दी है, लेकिन टी20 में युवाओं को मौका देना चाहेंगे, जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल को यह मुश्किल फैसला लेना था और सभी उनसे सहमत भी थे. टीम के ऐलान से पहले राहुल ने ही शिखर को खुद फोन करके यह जानकारी भी दी.’
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक