नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी की कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले पति रितेश संग अलग होने की जानकारी दी थी, इसके बाद भी राखी के सिर से प्यार का बुखार उतरा नहीं है, एक बार फिर राखी इस बात को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, अब राखी ने फि ऐसा बयान दे दिया जिससे वह चर्चा का विषय बन गई है.
READ MORE:Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत की इस गंदी करतूत के चलते पति तोड़ा नाता, खुद एक्ट्रेस ने शादी टूटने पर बताई ये बातें
हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नए-नए प्यार का ऐलान किया था. उन्होंने फैंस को बताया था कि अब वह सिंगल नहीं हैं, बल्कि आदिल दुर्रानी नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं. यहां तक राखी ने पैपराजी के सामने आदिल को अपना बॉयफ्रेंड भी बताया था.
https://www.instagram.com/reel/Cd2rERUOqyu/?utm_source=ig_web_copy_link
अब रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रामा क्वीन की आदिल दुर्रानी संग इंगेजमेंट भी हो गई है. खुद राखी ने ही इस बात की जानकारी एक बातचीत के दौरान दी है. अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कहा ‘वह मेरा प्यार है और यह कोई पब्लिसिटी नहीं है’
https://www.instagram.com/reel/Cd2enp_FWa_/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/reel/Cd2AMFEpm1h/?utm_source=ig_web_copy_link