लखनऊ: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की फिल्म ‘’ कल यानी 3 जून को सिनेमा घरो में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. अब इस बीच इस बीच खबर आई है कि उत्तर-प्रदेश में अक्षय कुमार (Akshay Kuma) की इस फिल्म को टैक्स फ्री (tax Free) कर दिया गया है. जी हां, योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath government) ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री (tax free) किया है.
जिससे कि अब इस फिल्म को टैक्स फ्री देखा जा सकेगा. सीएम योगी ने इसी के साथ कहा है कि वे इस फिल्म को हर शख्स तक पहुंचाना चाहते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि, ‘उत्तर प्रदेश में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को टैक्स फ्री (tax free) कर दिया गया है ताकि एक आम आदमी इस फिल्म को देख सके.’
READ MORE:Bollywood: शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई उर्वशी रौतेला, बेबी बंप के साथ तस्वीरें हुयी वायरल, लोगो ने कहा कि- शर्म करो, शादी से पहले ही….
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने ट्वीट कर इस खबर के बारे में बताया था. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था- कि ‘ओमान, कुवैत की सरकार ने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को बैन कर दिया है. इस फिल्म को यहां रिलीज नहीं किया जाएगा.’
UP | We announce that the movie 'Samrat Prithviraj' will be made tax-free in Uttar Pradesh so that a common man can also watch this movie: UP CM Yogi Adityanath in Lucknow pic.twitter.com/3cui55yA0O
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 2, 2022
https://t.co/CxWaYAt0Rv pic.twitter.com/e53I05Wcoh
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 2, 2022
ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार की ये फिल्म विवादों में आई हो. इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म को उसके नाम की वजह से भी काफी मुसीबतें झेलनी पड़ी थीं. पहले अक्षय की फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ था जिसके बाद करणी सेना ने इसका विरोध जताया. बाद में मेकर्स ने फिल्म का नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ किया.