कोरबा। जिले के बाकी मोंगरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 101500 रुपए, 10 नग मोबाइल एवं 6 मोटरसाइकिल जब्त किया है।
Read More : अनूपपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंडाल टोला जंगल में जुआ खेलते 10 व्यक्ति गिरफ्तार…
बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यूनियन ऑफिस के सामने बाकीमोंगरा में जुआ खेलते आरोपी रामेश्वर दास महंत, नवाब अंसारी, रोहित कुमार मेहरा, जीतू सिंह विश्वकर्मा, चंद्रशेखर राठौर, मुकेश सिंह व रफीक मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कुल 90,600 रुपए एवं 7 मोबाइल, 6 मोटरसाइकिल जब्त किया है।
इसी तरह स्वीपर मोहल्ला में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी जय प्रकाश साहू, बेदी श्रीवास्तव, रामटहल चौहान व धर्म सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से नकदी 10,900 रुपए एवं मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।