New Delhi : Layer Shot Ad Controversy भारत में हर साल ऐसा कोई न कोई विज्ञापन का निर्माण किया जाता है जिससे लोगों को आहत पहुँचती हो। और उसके बाद विवाद की स्तिथि पैदा होना लाज़मी है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बॉडी स्प्रे (Body Spray) ब्रैंड लेयर के शॉट डियो ( Layer’r Shot) से जुड़े दो विज्ञापनों पर इस समय खूब विवाद हो रहा है। यह ब्रैंड Adjavis Venture Limited कंपनी का है।
Layer Shot Ad Controversy एड रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर नटिज़न्स मुद्दे को लेकर खूब बवाल मचा रहे है। लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन बलात्कार को बढ़ावा देने वाले हैं। ट्विटर पर शेयर किये जा रहे एक वीडियो (Viral ad Video) में एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल का लोगो भी नजर आ रहा है। जिससे ऐसा लगता है कि यह एड उस चैनल द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स इन दोनों ही विज्ञापनों से खासे नाराज हैं।
Read More : ये 5 सस्ते परफ्यूम देंगे महंगी खुशबू, मिलेंगे बढ़िया कॉम्प्लिमेंट्स, यहां से खरीदें
Layer Shot Ad Controversy : चलिए जानते है जिस वजह से विज्ञापन को लेकर जंग छिड़ी हुई है,
Layer Shot Ad Controversy बॉडी स्प्रे के एड में एक कमरे में तीन लड़के देखने को मिलते है। उस कमरे में एक लड़का एक लड़की के साथ पहले से ही बैठा रहता है। वे दोनों एक बेड पर बैठे हुए रहते हैं। तीनों लड़के जब कमरे में आते हैं, तो लड़की सहम जाती है। उन तीनों में से एक लड़का कमरे में मौजूद लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। इस बात से वहां मौजूद लड़की गुस्सा जाती है। तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा है। इसके बाद वे लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है।
There have to be some regulations for ads man. That Shot deo ad is nothing short of disgusting actually. Even though I knew it was an ad and it wouldn't happen. The fear for a second I felt was real. Imagine making an ad on the fears of millions of women! WTF!
— Permanently Exhausted Pigeon (@monikamanchanda) June 3, 2022
Can't find the ad online but here it is, apparently being played during the match. I didn't see it till @hitchwriter showed it to me
Who are the people making these ads really? pic.twitter.com/zhXEaMqR3Q
— Permanently Exhausted Pigeon (@monikamanchanda) June 3, 2022
Read More : इंसानों की तरह डॉग्स को भी खुशबूदार बनाने, कुत्तों के परफ्यूम बनाती है महिला, प्रोडक्ट्स को इस तरह करती हैं प्रमोट
दूसरे वीडियो में यह दिखाया गया
लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे Layer Shot Ad Controversy के दूसरे वायरल वीडियो में चार लड़के एक स्टोर में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। वहां, पहले से एक लड़की मौजूदा होती है। साथ ही शॉट का एक शीशी भी रखी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा। तभी लड़की पीछे मुड़ती है और वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। लड़की के चेहरे पर गुस्सा भी दिखता है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे।
How does this kind of ads get approved, sick and outright disgusting. Is @layerr_shot full of perverts? Second ad with such disgusting content from Shot.@monikamanchanda pic.twitter.com/hMEaJZcdmR
— Rishita💝 (@RishitaPrusty_) June 3, 2022
Read More : गर्मियों में पसीने की दुर्गंध से हैं परेशान, तो ये 5 Perfume दिलाएंगे राहत
Layer Shot Ad Controversy – ट्विटर यूज़र्स दे रहे है अपनी प्रतिक्रया
शॉट के इन दोनों ही वायरल वीडियोज का सोशल पर खूब विरोध हो रहा है। लोग ट्विटर पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यह विज्ञापन बलात्कार को प्रमोट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘विज्ञापन के लिए कुछ तो नियम होने चाहिए। शॉट डियो विज्ञापन वास्तव में घृणित है। हालांकि, मुझे पता है कि यह एक विज्ञापन है और ऐसा नहीं होगा। लेकिन एक पल के लिए मुझे जो डर लगा, वह असली था। लाखों महिलाओं के डर पर एक विज्ञापन बनाना जाना.. खतरनाक है।’
The Ad of Layer Shot on @SonyLIV should be banned. What a creepy ad & promoting rape.
— Kunnal (@iamnowayfunnyy) June 3, 2022
They literally took a woman's worst fear and used it as shits and giggles to promote their product with zero remorse. And they did it very, very intentionally (there's clear fear shown on her face). They are using that fear as a joke. And have no shame about it. https://t.co/uvGNZVm8a9
— Disgruntled Pelican 🏳️🌈 (@ThisisLLN) June 3, 2022
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के विज्ञापन कैसे अप्रूव हो जाते हैं। यह बीमार मानसिकता वाला और घृणित विज्ञापन है। विकृतियों से भरा हुआ? शॉट का यह दूसरा गंदा विज्ञापन है।’