रायपुर। Fashion Tips : अच्छी ड्रेस महिलाओं को अट्रैक्टिव बनती है। वही ड्रेस के साथ मैच करती हुई अच्छी लिपस्टिक खूबसूरती में चार चाँद लगा देती हैं। लेकिन गर्मियों के मौसम में ज्यादातर महिलाओ की यह समस्या रहती है कि कौन से समय में कौन सी लिपस्टिक खरीदनी और लगानी चाहिए।
इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही 5 शेड्स के बारे में जिससे आप बेहद ही ख़ूबसूरत और कूल दिखेंगी।
- पर्पल शेड लेट नाइट पार्टी ही नहीं ऑफिस में भी स्टाइलिश लुक देगा। Fashion Tips लाइट शेड के कपड़ों के साथ इस लिपस्टिक को जरूर ट्राई करें। ये कलर आपको कूल और स्टाइलिश लुक देगा।
2. रेविशिंग रेड शेड एक कम कूल लुक देता है। Fashion Tips ये शेड स्किन टोन पर काफी सूट भी करता है। अगर किसी पार्टी या फिर डेट पर जाने के लिए गर्मी के मौसम में ये शेड एकदम परफेक्ट साबित होगा। इस शेड को हर किसी को ट्राई करना चाहिए।
3. कोरल शेड अक्सर उन फीमेल्स के लिए बेस्ट हैं, जो लाइट कलर के लिपस्टिक शेड का यूज पसंद करती हैं, ये कलर सिंपल आउटफिट के साथ भी कूल और स्टाइलिश लुक देना का काम करता है। Fashion Tips आजकल कोरल शेड काफी फैशन और ट्रेंड में भी है।
4. पिंक कलर लड़कियों के लिपस्टिक की हमेशा से ही पहली पसंद होता है। पिंक शेड की लिपस्टिक हर एज और मौसम में कूल लुक देती है। कैजुअल आउटिंग से लेकर पार्टी तक में ये शेड परफेक्ट लुक देगा। Fashion Tips गर्मियों के मौसम में इस शेड को यूज करें।
5. ऑरेंज कलर अक्सर महिलाओं की पसंद होता है, गर्मियों के मौसम में ये लुक को खास अंदाज देने का काम करता है। हालांकि जब भी गर्मियों के मौसम में इसको ट्राई करें तो फिर इस शेड में ग्लॉसी और शिमरी का यूज ना करें। Fashion Tips जहां तक हो मैड लिपस्टिक ही यूज करें।