VIRAL VIDEO : सोशल मीडिया पर आये दिन एक से भड़कर एक वीडियो वायरल होती रहती है , सोशल मीडिया हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, कभी लोग अपना शौक पूरा करने के लिए सोशल मीडिया पर घंटों लगे रहते हैं, तो कभी टाइम पास करने के लिए, आज हम आपको जो वीडियो दिखने जा रहे है वो वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा।
कुत्ते वफादार होते है ये तो सबने सुना होगा आज इस वीडियो में देख भी लीजिये कैसे अपने मालिक के साथ घर में रहकर इंसानों की पूरी सभ्यता और तौर-तरीके सीख चुका है ये कुत्ता, उसने सिर्फ सलीका ही नहीं सीखा है, उसे कुछ चीज़ें बनानी भी आ चुकी हैं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
बेहद क्यूट है वीडियो
यूं तो घर में पाले जाने वाले डॉग परिवार की हर चीज़ में अपना सहयोग देना चाहते हैं, ये डॉग भी वैसा ही है, शेफ की ड्रेस पहनकर किचन में काम करते हुए वो बेहद प्यारा कर रहा है. कुकी के पेस्ट के साथ उसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी, लेकिन वो बाकायदा उसे कुकी कटर से काटकर करारी बेक करता है. डॉग के बनाए गए कुकीज़ मार्केट के डॉग फूड जैसे ही लग रहे हैं.
डॉग ने बनाए कुकीज़ (Dog Making Cookies)
वीडियो में आप डॉग को किसी प्रोफेशनल शेफ की तरह एप्रन और शेफ कैप में सजा देख सकते हैं, वो इतना क्यूट ड्रेस पहनकर अपनी कुकीज़ से लिए आटा लगाने से लेकर उसे बेक करने का काम भी कर रहा है, इस दौरान उसकी मालकिन ने उसकी मदद कर रही है ,जैसे इंसान अपने लिए किचन में जाकर कुछ चीज़े पकाकर खाने लगते हैं, वैसे ही ये पेट डॉग भी किचन में जाकर अपने लिए कुकीज़ बना रहा है।