रायपुर। राजधानी के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम लखना के एक घर में बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।
Read More :शर्मशार हुआ माँ-बेटी का रिश्ता: 10 दिनों तक घर पर सड़ती रही माँ की लाश, बेटी ने नहीं ली कोई सुध, बदबू से परेशान पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस…
बता दें कि ग्राम लखना निवासी मृतिका केसर बाई निषाद अपने घर में अकेली रहती थी। बताया जाता है कि सुबह जब देर तक वह घर से बाहर नहीं निकली तो आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिससे पुलिस मौके में पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।
Read More : खेत में मिली युवती की अर्धनग्न लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। जिससे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।