VIRAL VIDEO : शेर जंगल का राजा होता है ये तो आप सभी जानते है शेर, सबसे खूंखार शिकारी और ऐसा जानवर जिससे सब डरते हैं, शेर के जैसा बनने की शायद हर जानवर का सपना होता है मगर शेर जैसा बन पाना बेहद मुश्किल है , एक बिल्ली ने भी ऐसी ही कोशिश की और शेर की तरह दिखने का प्रयास किया मगर उसका प्रयास फेल हो गया आज हम आपको जो आपको वीडियो दिखने जा रहे है उसमें आप देख सकते है बिल्ली का शेर वाला अवतार ,जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है
फेमस ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बिल्ली, शेर का रूप धारण किए नजर आ रही है. अब आप सोचेंगे कि बिल्ली आखिर शेर (cat becomes lion video) कैसे बन सकती है, तो इसका जवाब जानने के लिए आपको ये वायरल वीडियो देखना पड़ेगा.
देखें वीडियो
King of the jungle.. 🎶 pic.twitter.com/4puQi0oDud
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 3, 2022
बिल्ली को बना दिया ‘जंगल का राजा’!
वीडियो में एक बिल्ली घास से हरे – भरे इलाके में नजर आ रही है, बिल्ली को शेर के बालों की तरह नकली बाल चेहरे पर पहना दिए गए हैं जिससे उसका लुक शेर के बच्चे से काफी मिल रहा है. इसके साथ वो पोज भी इस तरह से दे रही है जिससे वो काफी गंभीर लग रही है. बिल्ली के नकली बाल देखकर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे.