
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Maharashtra Corona) के नए मामलों में रविवार के मुकाबले आज गिरावट दर्ज की गई है. पिछले चौबीस घंटों में 31,111 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 24 जानें गई हैं. राज्य में कोरोना के 2,67,334 एक्टिव मामले हैं. राहत भरी बात ये भी है कि 29,092 मरीजों ने वायरस (Corona Virus) को मात दी है. महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के मामले रविवार को मुकाबले कम जरूर हुए हैं लेकिन ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा टलता नहीं दिख रहा है. राज्य में आज ओमिक्रॉन के 122 नए केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट संक्रमित मरीजों की संख्या 1860 पहुंच गई है.
रविवार हो महाराष्ट्र (Maharashtra) में 41 हजार पार कोरोना के नए केस दर्ज किए गए थे, 29 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन सोमवार को संक्रमण के मामलों के साथ ही मौतों (Corona Death) की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. राज्य में पिछले कई दिनों से संक्रमण का आंकड़ा 40 हजार के पार जा रहा था, लेकिन आज नए मामलों में करीब 10 हजार की कमी दर्ज की गई है. राहत भरी खबर ये भी है कि राजधानी मुंबई (Mumbai) में संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के 31,111 नए केस
ओमिक्रॉन के 122 नए केस मिलने से हड़कंप
महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के सिर्फ 8 नए केस दर्ज किए गए थे, लेकिन आज ये आंकड़ा बढ़कर 122 पर पहुंच गया है. शुक्रवार और शनिवार को भी ओमिक्रॉन के 100 पार केस दर्ज दर्ज किए गए थे. रविवार को इसमें बड़ी कमी देखने को मिली थी. हालांकि आज एक बार फिर ये आंकड़ा 100 को पार कर 122 पर पहुंच गया है.महाराष्ट्र के लिए राहत भरी बात ये भी है कि जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं, करीब उतने सही भी हो रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 31 हजार 111 नए मरीज मिले हैं. वहीं 29092 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. मतलब साफ है कि नए मामलों और ठीक हुए मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है.
Recent Posts
{{recentTitle}}